‘हम हर हमले का देंगे कड़ा जवाब’, अमेरिका, EU और इटली के समकक्षों से बात कर बोले एस जयशंकर

admin

Operation Sindoor: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है, जिस पर दुनिया भी नजर रख रही है. मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपियन यूनियन के एचआरवीपी से बात की और कहा कि भारत ने अपनी कार्रवाइयों को लेकर सावधानी बरती है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा. 

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “यूरोपीय संघ की महासचिव काजा कालास के साथ मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा.”

दुनिया के देशों को दिया गया साफ संदेश

पाकिस्तान और पीओके में भारत के आतंकवाद विरोधी अभियानों के बाद पाकिस्तानी आक्रामकता बढ़ने के बाद एस जयशंकर भारत के पश्चिमी साझेदारों के संपर्क में हैं. इसके साथ ही उन्होंने इटली के समकक्ष के साथ ही बात की है, एंटोनियो ताजानी से बात करते हुए भारत का रुख स्पष्ट किया और कहा, “तनाव बढ़ने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी.”

जयशंकर ने एक्स पर कहा, “इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ टेलीकॉन्फ्रेंस हुई. आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी.”

इस दौरान अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रुबियो से भी एस. जयशंकर की बातचीत हुई. विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “आज शाम अमेरिका के मार्को रूबियो से बात की. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की तहे दिल से सराहना करता हूं. सीमा पार आतंकवाद को लेकर भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया को रेखांकित किया. आतंकवाद को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा.”

भारत ने पाकिस्तान को दिया जवाब

भारत ने अपने साझेदारों से ऐसे समय में संपर्क किया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है, जब पाकिस्तानी पक्ष ने गुरुवार (08 मई, 2025) शाम को मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार से भारत के सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की. भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए सभी मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया. 

ये भी पढ़ें: भारत ने शुरू की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई, लाहौर पर किया ड्रोन अटैक

Next Post

जम्मू,पठानकोट, अमृतसर, जैसलमेर... देश में कहां-कहां किया गया ब्लैकआउट? देखें पूरी लिस्ट

Blackout […]
जम्मू,पठानकोट,-अमृतसर,-जैसलमेर…-देश-में-कहां-कहां-किया-गया-ब्लैकआउट?-देखें-पूरी-लिस्ट
[pj-news-ticker]