PM Modi India at 2047 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना को लेकर एबीपी नेटवर्क के इंडिया ऐट 2047 समिट में अपना संबोधन दिया. एबीपी न्यूज के समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नए शब्द ‘GEP’ का जिक्र किया. इसके दौरान उन्होंने इस नए शब्द का फुलफॉर्म भी लोगों को बताया. पीएम मोदी ने कहा, “आज एक ऐसे भारत का निर्माण हो रहा है, जिसकी विकास की गति तेज हो और वो भारत सोच से, संकल्प से और संवेदना से भी समृद्ध हो.’
उन्होंने कहा, ‘हमने ह्यमून सेंटरिक ग्लोबलाइजेशन का वो रास्ता चुना है, जहां विकास सिर्फ देश की बाजार से तय नहीं होती है, बल्कि वह तब होता है जब लोगों को गरिमा का जीवन मिले और उनके सभी सपने पूरे हो. हमारे लिए यही विकास का बड़ा पैमाना है.’
हम GDP के बजाए GEP अप्रोच के साथ बढ़ रहे – प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम देश के विकास के लिए GDP सेंटरिक अप्रोच के बजाए ‘GEP’ एप्रोच की ओर बढ़ रहे हैं. GEP का मतलब Gross Empowerment of People है मतलब सबका सशक्तीकरण.’
उन्होंने कहा, ‘जब गरीब को पक्का घर मिलता है तो वो सशक्त होता है और उसका स्वाभिमान बढ़ता है. जब गरीब के घर में शौचालय बनता है, तब उसे खुले में शौच के अपमान और पीड़ा से मुक्ति मिलती है और जब आयुष्मान भारत योजना से गरीब को 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलता है तो उसके जीवन की बहुत बड़ी चिंता कम होती है.’
देश के पास सामर्थ्य, संसाधन और इच्छाशक्ति है- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट के संबोधित करते हुए ड्रोन दीदियों और लखपति दीदियों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘मैंने इस समिट में ड्रोन दीदियों और लखपति दीदियों को देखा, जो यहां अपने अनुभव बता रहीं थीं और वे इसे लेकर काफी उत्सुक भी थीं.’
उन्होंने कहा, ‘यह उस बदलते भारत का प्रतिबिंब है जो हर क्षेत्र में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. इस बदलते भारत का सपना है 2047 तक विकसित भारत.’