admin

Pakistani MP on India : जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले होने के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं. तो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान में भारत के खिलाफ नफरती और जहरीली बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है. कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने भारत के खिलाफ अपने भाषण में जहर उगला था, अब वैसी ही नफरती बयानबाजी पाकिस्तान के संसद में भी सुनी जा रही है.

दरअसल, पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए एक सदस्य ने भारत के खिलाफ जहर उगला है. पाकिस्तानी सांसद हाजी हिदायतुल्लाह खान ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों ने हिंदुस्तान पर 1,000 साल तक राज किया है.

पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उगला जहर

पाकिस्तान के सांसद हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा, “हिंदुस्तान को गोरी का नाम तो याद ही होगा, और अगर वो भूल गया है तो हम याद दिलाते हैं कि आजकल हमारे पास गोरी मिसाइल है, अब्दाली मिसाइल है और इसके साथ गजनवी मिसाइल भी है. इन सभी मिसाइलों के नाम हमने इसलिए रखे  हैं ताकि हम इनको याद दिला सकें कि हमने हिंदुस्तान पर 1,000 साल तक हूकुमत की है.”

कश्मीर में हमले का भी किया जिक्र

इसके बाद पाकिस्तानी सांसद ने संसद में देश के बंटवारे के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर में हुए पाकिस्तानी हमले का भी जिक्र किया और यह कहा कि कैसे पाकिस्तान के लड़ाकों ने कश्मीर पर कब्जा करने के लिए हमला किया था. सांसद ने कहा कि इस जंग में हमारे 900 पाकिस्तानी लड़ाके मारे गए थे, जिनकी कब्र आज भी बनी हुई है.

पाकिस्तानी की महिला सांसद बाबरी मस्जिद का किया जिक्र

पाकिस्तान सांसद हाजी हिदायतुल्लाह खान के अलावा एक पाकिस्तान की एक महिला सांसद ने भी भारत के खिलाफ जहरीली बयानबाजी की. भारत के खिलाफ मंगलवार (29 अप्रैल) को पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला सांसद पलवाशा खान ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद तक का जिक्र कर दिया. पलवाशा खान ने यहां तक कह दिया, ‘वह दिन अब दूर नहीं है जब पिंडी का एक सिपाही बाबरी मस्जिद की बुनियाद में पहली ईंट रखेगा और आसिम मुनीर (पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख) वहां पहली अजान देंगे.’

Next Post

‘मैंने भारत में वोट भी किया...’, पाकिस्तानी नागरिक ने किया दावा; लोगों ने कहा- ये मुमकिन कैसे है?

India’s […]
‘मैंने-भारत-में-वोट-भी-किया…’,-पाकिस्तानी-नागरिक-ने-किया-दावा;-लोगों-ने-कहा-ये-मुमकिन-कैसे-है?
[pj-news-ticker]