Indian Gov Block X Accounts: भारत ने एक ओर पाकिस्तान के खिलाफ काउंटर अटैक शुरू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर डिजिटल स्ट्राइक भी शुरू हो गई है. भारत सरकार ने X (ट्विटर) को 8 हजार से ज्यादा अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो भारत के खिलाफ भ्रामक सूचनाएं फैला रहे थे.
केंद्र सरकार ने उन एक्स अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं और भारतीय सेना के बारे में गलत सूचनाएं फैलाते हैं. भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के कई मंत्रियों, एक्टर्स और खिलाड़ियों के एक्स अकाउंट और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था.
भारत में ही बैन होंगे ये अकाउंट
एक्स ने बयान जारी कर कहा कि सरकार ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर 8 हजार अकाउंट बैन करने को कहा है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पेनाल्टी और कंपनी के स्थानीय कर्मचारियों को जेल जाना पड़ सकता है. कंपनी ने ये भी कहा कि इन अकाउंट्स को केवल भारत में ही बैन किया जाएगा.