‘भारत के हक का पानी भारत के ही काम आएगा’, पाकिस्तान से पानी पर तनाव के बीच abp समिट में बोले PM मोदी

admin

India at 2047 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम India at 2047 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत का अब भारत के ही का आएगा. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया था. इसका बड़ा नुकसान पाकिस्तान को उठाना पड़ेगा. भारत ने चिनाब नदी पर बांध के जरिए पानी को रोक दिया है.

पीएम मोदी ने एबीपी समिट में कहा, ”आज कल मीडिया में पानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है. पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा. भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा.” 

भारत ने बांध के जरिए रोका पाकिस्तान का पानी

भारत-पाकिस्तान के बीच 1960 में सिंधु जल संधि हुई थी. इसके तहत चिनाब समेत कई नदियों के पानी का अधिकतर हिस्सा पाकिस्तान के काम आ रहा था. अब भारत ने चिनाब पर बगलिहार और सलाल बांध के जरिए पानी रोक दिया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में चिनाब नदी का पानी घटने लगा है. नदी सूखने लगी है. पाकिस्तान ने इस नदी के जरिए कई नहर परियोजनाएं चला रखी हैं.

भारत के सख्त फैसलों से बैकफुट पर पाकिस्तान

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अभी तक कई सख्त फैसले लिए हैं, लेकिन उसने अभी तक युद्ध का सहारा नहीं लिया है. इसके बावजूद पाकिस्तान खौफ में है. वह तुर्किए समेत कई देशों से बातचीत कर चुका है और मदद भी ले रहा है. पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर है. इस सिलसिले में भारतीय नौसेना ने युद्ध का अभ्यास किया था. अब 7 मई को युद्ध की मॉक ड्रिल का आयोजन भी होगा.

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने abp समिट में दिया नया शब्द, बोले- हम GEP एप्रोच की ओर से बढ़ रहे, फुलफॉर्म भी बताया

Next Post

Operation Sindoor: ‘हमारी सीमाओं पर खतरा मंडरा रहा है तो...’, मौलाना महमूद मदनी का ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान

Jamiat […]
operation-sindoor:-‘हमारी-सीमाओं-पर-खतरा-मंडरा-रहा-है-तो…’,-मौलाना-महमूद-मदनी-का-ऑपरेशन-सिंदूर-पर-बड़ा-बयान
[pj-news-ticker]