India’s Action on Pakistani Nationals : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है. केंद्र सरकार के इस कदम से भारत में सालों से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इच बीच एक पाकिस्तानी नागरिक ने ऐसा दावा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पाकिस्तान नागरिक ने दावा किया कि उसके पास भारत के सभी दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड) मौजूद हैं.
केंद्र सरकार के आदेश के बाद अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत से पाकिस्तान जा रहे एक शख्स ओसामा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “मैं पिछले 17 साल से भारत में रह रहा हू. मैं 24 नवंबर, 2008 का भारत में आया था और तब से यही रह रहा हूं. मेरे पास भारत का आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड समेत सभी दस्तावेज हैं और मैंने यहां वोट भी डाला है.” हालांकि जब उससे पूछा गया कि क्या उसके पास भारतीय पासपोर्ट है, तो उसने कहा कि नहीं, मेरे पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है.
भारत में पढ़ाई कर रहा पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने आगे कहा, “मैं 17 साल पहले वैध तरीके से भारत आया था और यहां आकर मैंने अपने पासपोर्ट पर स्टे वीजा लगवाया था. मैंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भारत में हीं पूरी की है और अभी मैं अपने ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर में हूं और जून महीने में मेरी फाइनल परीक्षा है. ऐसे में सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत को छोड़ने वाला केंद्र सरकार का आदेश से परेशान हूं.
‘मैंने यहां वोट भी डाला है’– पाकिस्तानी नागरिक
पाकिस्तानी नागरिक ओसामा ने कहा, “मेरे पास भारत का वोटर कार्ड है. मैंने भारत के चुनाव में वोट भी डाला है. हमारे सारे कागजात भारत के बने हुए हैं. मेरी पढ़ाई भी यहां हुई है, तो मैं वहां जाकर क्या करूंगा? वहां मेरा भविष्य क्या है?” ओसामा ने भारत सरकार से अपील करते हुए कहा, “मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमें थोड़ा समय की मौहलत दी जाए. यहां ऐसे कई परिवार हैं, जो 20-30 सालों पहले पाकिस्तान से आकर यहां रह रहे हैं.”
#WATCH | Attari, Punjab: Osama, a Pakistani national returning to Pakistan via Attari Border, says, “…I am currently pursuing my bachelor’s degree. I wanted to appear for job interviews after my examinations. I have been staying here for the last 17 years. I appeal to the… pic.twitter.com/S8dTV92fhC
— ANI (@ANI) April 30, 2025
पाकिस्तानी नागरिक के दावे से लोग हैरान
पाकिस्तानी नागरिक के इस दावे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को 1.6 मिलियन लोग देख चुके हैं और सभी ने हैरानी जताया है कि यह कैसे हो सकता है? एक शख्स ने लिखा, “मुझे तो यकीन नहीं हो रहा कि इसने यहां वोट भी किया. वहीं. दूसरे ने लिखा, “मुझे नहीं पता था कि भारत ऐसी विशेष सेवाएं भी दी जाती हैं.”