admin

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के ओर से देश में जाति जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “जाति जनगणना को डिजाइन करने में हमारा सरकार को समर्थन है. इसके लिये बेहतर ब्लू प्रिंट की जरूरत है. हम इसका डिजाइन बनाकर देंगे. हमारे पास बिहार और तेलंगाना के दो उदाहरण हैं, जिसमें आसमान और जमीन का फर्क है. सरकार जाति जनगणना के तौर तरीके बताए.” उन्होंने पूछा कि सरकार तारीख बताए कि कब जाति जनगणना होगी.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “संसद में हमने कहा था कि जातीय जनगणना करवाकर छोड़ेंगे. 50 फीसदी के दो दीवार है, उसे भी तोड़कर रखेंगे. पता नहीं ऐसा क्या हुआ अचानक 11 साल बाद जातीय जनगणना की घोषणा कर दी.” उन्होंने कहा कि हम बीजेपी पर इसका भी दबाव डालेंगे कि 50 फीसदी आरक्षण के कैप को भी तोड़ा जाये.

राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर हमने सिर्फ दबाव ही नहीं डाला, बल्कि पूरे देश में व्यापक कैंपेन भी चलाया है, जिसके बाद ये हो पाया है.

Next Post

GST कलेक्शन ने बनाया ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड, भर गया सरकार का खजाना, जानें कैसे रचा इतिहास

GST […]
gst-कलेक्शन-ने-बनाया-ऑलटाइम-हाई-रिकॉर्ड,-भर-गया-सरकार-का-खजाना,-जानें-कैसे-रचा-इतिहास
[pj-news-ticker]