admin

Pawan Kalyan on Bilawal Bhutto: आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने मंगलवार (29 अप्रैल, 2025) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी की खून बहाने की धमकी को लेकर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हर भारतीय देश के लिए अपना खून बहाएगा.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावल भुट्टो के बयान पर पवन कल्याण ने कहा, उन्हें (पाकिस्तान को) याद रखना चाहिए कि वे पिछले तीन युद्ध कैसे हारे हैं. हमें उन्हें वो विजुअल भेजने चाहिए कि लगभग 70,000 सैनिकों के साथ कैसा व्यवहार किया गया. साथ ही अगर वे सीमा पार करने की कोशिश करते हैं, तो हर भारतीय पाकिस्तान जाएगा और अगर जरूरत पड़ी तो हम देश के लिए अपना खून बहा देंगे. उन्हें उनके अतीत की याद दिलानी चाहिए.’

बिलावल भुट्टो ने बीते शुक्रवार को सिंध के सुक्खर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ‘भारत ने एक बार फिर सिंधु नदी पर हमला किया है. कश्मीर में एक चरमपंथी हमला हुआ है और इल्जाम पाकिस्तान पर लगाया जा रहा है. मैं भारत से कहना चाहूंगा कि सिंधु नदी हमारी है, हमारी ही रहेगी. या तो इस नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका खून.’

‘मोदी सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने बंधन को तोड़ नहीं सकते’
इसके अलावा बिलावल भुट्टो ने कहा था कि सिंधु नदी प्रांत से होकर बहती है और सिंधु घाटी सभ्यता का शहर मोहनजोदड़ो इसके तट पर पनपा था. भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि भारत हजारों साल पुरानी सभ्यता का उत्तराधिकारी है, लेकिन वह सभ्यता मोहनजोदड़ो लरकाना में है. हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे.

भुट्टो ने कहा कि मोदी सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने बंधन को नहीं तोड़ सकते. उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के पानी पर अपनी नजरें गड़ा दी हैं और समय की मांग है कि सभी चारों प्रांतों के बीच अपने पानी की रक्षा और सुरक्षा के लिए एकता हो. बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान के लोग और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय मोदी के युद्धोन्माद और सिंधु नदी के पानी को लेकर लिए गए फैसले को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान टूटने की कगार पर, उन्हें लगता है कि…, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के नेता

Next Post

Adhir […]
👉