admin

Adhir Ranjan Chaudhary on Pakistan : पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. भारत का कड़ा रुख देखकर पाकिस्तान सकते में आ गया है और भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई होने के डर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर अपनी सैन्य सुरक्षा को तैयार करने में लगा है. इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तान जितनी भी कोशिश कर ले, उसके सबक के लिए तो हमारे बीएसएफ के जवान ही काफी है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना LoC पर जो कुछ रद्दी टैंकों को लेकर जो हरकतें कर रही है, वह कुछ नहीं है. वह बस अपने देश की आवाम को बेवकूफ बना रही है.” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जो हरकतें कर रहा है उसे सबक सिखाने और उन्हें नष्ट करने के लिए भारतीय सेना तो दूर की बात है, हमारी सीमा सुरक्षा बल (BSF) ही काफी है.”

LoC पर रद्दी टैंकों को दिखा रहा पाकिस्तान

अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “पाकिस्तान जो नियंत्रण रेखा (LoC) पर टैंकों को दिखा रहा है, उनमें कोई ताकत नहीं है. वे सिर्फ दिखावा है. उन सालों पुराने टैंकों को कचरे में फेंक देना चाहिए. वो सिर्फ पाकिस्तान की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं और कुछ नहीं.”

उन्होंने कहा, “हमारी सैन्य शक्ति पाकिस्तानी सेना के लिए पर्याप्त से भी अधिक है. बस सरकार की इच्छाशक्ति हो तो पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करना कोई बड़ी बात नहीं है. हमारी सेना चाहे तो इन्हें एक ही दिन में तबाह कर सकती है.”

भारत से बचने के लिए दर-दर भटक रहा पाकिस्तान

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की इस वक्त जो हालत है, वो भारत से बचने के लिए दर-दर भटक रहा है. वह कभी तुर्की के पास जा रहा है, तो कभी चीन के पास. लेकिन हमें किसी और की जरूरत नहीं है और न ही किसी की फिक्र है. क्योंकि हमारी सेना की काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है.”

Next Post

क्रिकेट के दौरान लगाया 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला; 15 अरेस्ट

Karnataka […]
क्रिकेट-के-दौरान-लगाया-‘पाकिस्तान-जिंदाबाद’-का-नारा,-भीड़-ने-पीट-पीटकर-मार-डाला;-15-अरेस्ट
[pj-news-ticker]