‘चोर पाकिस्तान में नहीं यही हैं’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राकेश टिकैत का विवादित बयान

admin

Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है. हर कोई पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत के बयान पर बवाल मचने के बाद अब राकेश टिकैत ने सफाई देते हुए खुद भी विवादित बयान दे डाला है. 

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करनाल में कहा कि पूरा देश दुखी है. उन्होंने कहा कि इस हमले से पूरा देश सदमे में है. सरकार को इस मामले में कड़े फैसले लेने चाहिए.

‘लाहौरी नमक को बंद करना चाहिए’ 
राकेश टिकैत ने नरेश टिकैत के बयान पर सफाई देते हुए कहा कि प्रेस वाले सवाल कर रहे थे. हालांकि, नरेश टिकैत का ऐसा कोई उद्देश नहीं था. हम सरकार के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि लाहौरी नमक को बंद करना चाहिए और मसाले को भी बंद करना चाहिए. पाकिस्तानियों की कमर तोड़नी चाहिए. पूरा देश एकजुट है. राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि और पानी का हमारा जो इंटरनल मामला है वा चलता रहेगा, लेकिन इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार के साथ हैं.

‘चोर पाकिस्तान में नहीं, यहीं है’
भाकियू के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है. घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है. राकेश टिकैत का ये वीडियो उनके पुत्र चरण सिंह ने फेसबुक पर शेयर किया है. 

राकेश टिकैत ने कहा कि असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है. जब गांव में किसी की हत्या होती है तो पुलिस सबसे पहले उसे पकड़ती है, जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा होता है. ये जो घटना घटी है उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है. 

क्या कहा था नरेश टिकैत ने ?
किसान नेता नरेश टिकैत ने रविवार को कहा कि आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना उचित नहीं है. कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां की पूरी जनता गलत है. साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है. किसान चाहे हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का पानी बंद होने से उसका नुकसान होगा. 

ये भी पढ़ें:

‘जब पाकिस्तान में आपकी मां को मारी गोली…’, असदुद्दीन ओवैसी ने बिलावल भुट्टो को दिया करारा जवाब

Next Post

'200-300 साल पुरानी मस्जिदों के कागज कहां से दिखाएंगे', वक्फ कानून पर असदुद्दीन ओवैसी का सवाल

Waqf […]
‘200-300-साल-पुरानी-मस्जिदों-के-कागज-कहां-से-दिखाएंगे’,-वक्फ-कानून-पर-असदुद्दीन-ओवैसी-का-सवाल
👉