Pahalgam Terror Attack: हनीमून के लिए हिमांशी के साथ यूरोप जाने वाले थे नेवी ऑफिसर विनय, किस्मत ने खेला बहुत बुरा

admin

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मरने वालों में एक नौसेना का अधिकारी भी शामिल है. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 8 दिन पहले ही हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी और वह हनीमून के लिए कश्मीर गए थे. हालांकि, उनका प्लान यूरोप जाने का था, लेकिन वीजा न मिल पाने की वजह से उन्हें प्लान बदलना पड़ा और वह कश्मीर चले गए.

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की उम्र 26 साल थी और हिमांशी नरवाल से आठ दिन पहले ही उनकी शादी हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों पहले हनीमून के लिए यूरोप जाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से प्लान कैंसिल करना पड़ा. विनय हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं.  उनका परिवार हरियाणा के करनाल के सेक्टर 7 में रहता है.

आतंकियों ने विनय को हिंमाशी के सामने ही गोली मार दी. हालांकि, हिमांशी को कुछ नहीं किया और वह ठीक हैं. विनय और हिमांशी 21 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे और 22 अप्रैल को पहलगाम के होटल में चेकइन किया. हिमांशी नरवाल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि विनय और वह पहलगाम के पास मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर टूरिस्ट प्लेस बैसरन घाटी में घूमने गई थीं. तभी आतंकी आए और फायरिंग कर दी. वीडियो में हिमांशी कहती हुई दिख रही हैं, ‘मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी तभी एक आदमी आया और उसने विनय की ओर इशारा करके कहा- यह मुस्लिम नहीं है और फिर उसने गोली चला दी.’

विनय नरवाल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट थे और तीन साल पहले ही उन्होंने नेवी जॉइन की थी. फिलहाल वह केरल के कोच्चि में पोस्टेड थे. उनके पिता राजेश कुमार हैं, जो पानीपत के कस्टम्स डिपार्टमेंट में सुपरीटेंडेंट हैं. विनय की माता का नाम आशा देवी और दादी का नाम बीरू देवा है. आशा देवी हाउस वाइफ हैं. विनय की बड़ी बहन सृष्टि दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस के लिए तैयारी कर रही हैं. विनय के दादा हवा सिंह हरियाणा पुलिस में थे और साल 2004 में वह रिटायर हो गए थे.

 

यह भी पढ़ें:-
Pahalgam Terror Attack: ये जंग की आहट! पूर्व मेजर जनरल बक्शी भड़के- जगुआर, राफेल, 5th जेनरेशन एयरक्राफ्ट निकालो

Next Post

Robert […]
[pj-news-ticker]