‘सब कुछ कुर्बान करने को तैयार, इंशाअल्लाह…’, वक्फ कानून पर मोहम्मद सुलेमान की चेतावनी

admin

Save Waqf Bill Campaign: नए वक्फ कानून को लेकर अभी तक बवाल थम नहीं पाया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) मंगलवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. उसने वक्फ बचाओ अभियान के नाम से तालकटोरा स्टेडियम में आयोजन रखा. इसमें इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद सुलेमान भी शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई में सबकुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. वहीं एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की.

इंडियन नेशनल लीग के मोहम्मद सुलेमान ने कहा, ”ये लड़ाई मुसमानों की नहीं है, यह उनके दस्तूर की है. इस लड़ाई में पूरा मुल्क खड़ा हो जाएगा और एक क्रांति आएगी. हम जंग-ए-आजादी की दूसरी लड़ाई में सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना होगा. इंशाअल्लाह फतेह हमारी होगी. पार्टी देश के घोषणा पत्र से नहीं चलेगी. देश संविधान से चलना चाहिए. हम लड़ेगे और इंशाअल्लाह जीतेंगे भी. इस्लाम को मिटाने वाले खुद मिट गए. सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए.”

विरोध प्रदर्शन पर क्या बोले वारिस पठान –

एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने भी वक्फ बिल को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, नए वक्फ बिल के खिलाफ सभी ने याचिका डाली है. अभी तक शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन हुआ. विरोध करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

87 दिनों तक चलेगा वक्फ बचाओ अभियान –

नए वक्फ बिल को लेकर देशभर के मुस्लिम संगठनों ने विरोध किया है. AIMPLB ने ‘वक्फ बचाव अभियान’ का आगाज किया है. इसका पहला फेज 11 अप्रैल से शुरू हुआ है, जो कि 7 जुलाई तक चलेगा. यह 87 दिनों तक चलने वाला है. इसमें वक्फ कानून के विरोध में 1 करोड़ हस्ताक्षर कराए जाएंगे. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा. इसके बाद अगले फेज की रणनीति तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें : निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, याचिकाकर्ता बोले- अवमानना का केस चले

Next Post

मेघालय और महाराष्ट्र पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, बांग्लादेशियों को मुंबई लाने वाले गिरोह का पर्दाफ

बांग्लादेश […]
मेघालय-और-महाराष्ट्र-पुलिस-का-संयुक्त-ऑपरेशन,-बांग्लादेशियों-को-मुंबई-लाने-वाले-गिरोह-का-पर्दाफ
[pj-news-ticker]